*मददेड से श्याम चित्तापुरी ग्राम पंचायत मददेड के उप सरपंच”05 वोटों से हुए निर्वाचित…om markam,,,*

0
137

*मददेड से श्याम चित्तापुरी ग्राम पंचायत मददेड के उप सरपंच”05 वोटों से हुए निर्वाचित…om markam,,,*

Bijapur, Bhopal patnam madded

भोपाल पटनम: मददेड:::- आज पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में उप सरपंच का चुनाव था और हर पंचायत में हर्षोल्लास का माहौल था ।

बीजापुर जिले के भोपाल पटनम विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मददेड ,जिसमें 20 वार्ड हैं, यहां उप सरपंच चुनाव हेतु 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे सुनील कुमार तड़कल व श्याम चित्तापुरी ,यहां 20 पंचों में 13 पंचों का मत यानी 13 वोट श्याम चित्तापुरी को मिला वहीं सुनील कुमार तड़कल को 8 मत प्राप्त हुए इस आंकड़े ने श्याम चित्तापुरी को जीत दिलाई,

यहां अबतक हुए चुनावों में पहली बार 16 महिलाएं वार्ड पंच चुनी गई हैं वन्हि 6 पुरूष वार्ड पंच चुन कर बाजी मारी है ।

सभी वरिष्ठ पंच सरपंच का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें माला पहनाकर सभी का आभार व्यक्त किए , वही श्याम चित्तापुरी ने भी जीत के बाद कहा पूरे पंचों का दिल से आभारी हूँ साथ ही सरपंच सहित समस्त ग्रामीणों को दिल से धन्यवाद देता हूँ मैं सोचा नही था कि इतनी बड़ी जीत से मै निर्वाचित होऊंगा लेकिन सबका आशीर्वाद से आज हम एकजुटता के साथ जीत हासिल कर पूरे जिले में मददेड का नाम रौशन किये हैं और आगे भी आने वाले समय मे सब मिलकर पूरे पंचायत का विकास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here