ब्रेकिंग न्यूज
नारायणपुर
बेनूर उप स्वास्थ्य केंद्र के RHO रैतू राम कश्यप रहते है।ड्यूटी से नदारद
सुत्रो से मिली जानकारी की जिला मुख्यालय के बेनूर उपस्वास्थ्य केन्द्र के RHO
रैतू राम कश्यप बिना कोई सूचना दिये रहते है हमेशा नदारद आज बस्तर एक्सप्रेस मीडिया की टीम पहुची जानकारी लेने उपस्वास्थ्य केन्द्र बेनूर तो हमेशा की तरह आज भी नदारद रहे रैतू राम कश्यप
इस संबंध में जब हम बेंनुर पहुंचकर डॉक्टर केशव साहू से जानकारी लिये गया तो रैतूराम कश्यप अपने कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे
जब अधिक जानकारी के लिए जिला खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डीके कश्यप से जानकारी लिया गया फोन के माध्यम से तो उनके द्वारा बताया गया कि इसकी छुट्टी की कोई भी आवेदन एवं अर्जी नहीं आई है ना ही वर्तमान में यह छुट्टी लिया है।