*पहले हुई थी IT की 10 ठिकानों पर छापेमारी अब DFO सहित सहायक आयुक्त और दो शिक्षको घर पर ACB और EOW की छापेमारी।*

0
60

*पहले हुई थी IT की 10 ठिकानों पर छापेमारी अब DFO सहित सहायक आयुक्त और दो शिक्षको घर पर ACB और EOW की छापेमारी।*

 

जगदलपुर।सुकमा/कोंटा:-

छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों में ACB और EOW की टीमों ने छापेमारी की है। सुकमा में DFO अशोक पटेल के अलावा छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घरों में भी कार्रवाई चल रही है। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के जगदलपुर स्थित मकान में भी टीम ने दबिश दी है। इन ठिकानों पर रायपुर से आई ACB और EOW की टीम जांच कर रही है।

 

सुकमा में DFO के घर तड़के छापा

सुकमा के DFO अशोक पटेल के घर पर तड़के ACB और EOW की टीम ने एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है। छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के घरों में भी जांच जारी है। एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC भी रह चुके हैं।

 

बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर छापा

बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के घर में भी छापेमारी की गई है। आनंदजी सिंह पहले दंतेवाड़ा में सहायक आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड हैं।

 

टैक्स चोरी पर IT विभाग की रेड

कुछ दिन पहले रायपुर और जगदलपुर में आयकर विभाग ने 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप शामिल थे। इन पर टैक्स चोरी का आरोप है। आयकर विभाग की टीम ने श्याम सोमानी के जगदलपुर स्थित निवास और दफ्तर में दबिश दी थी। श्याम सोमानी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं और इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारी भी हैं।

 

हमारे वेवसाईट को लाईक करें सभी खबरें तत्काल प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here