मनीष कौशिक
मोहला :—मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय मोहला के वार्ड नंबर 7 में स्थित मोनोनाइट चर्च में रविवार की दोपहर 12 बजे ईसाई समुदाय के द्वारा कलीसिया स्थापना सभा का आयोजन किया जा रहा था। चर्च में ईसाई समुदाय द्वारा कलीसिया स्थापना सभा मनाए जाने की जानकारी नगर के विभिन्न हिन्दू संगठनों को लगी। जिसके बाद विश्वहिंदू परिषद,बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर कलीसिया स्थापना सभा का विरोध करने लगे। हिंदू संगठनों ने कलीसिया स्थापना सभा आयोजित कराने वाले ईसाई धर्म गुरुओं पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर विरोध किया है। हिंदू संगठनों के द्वारा कलीसिया स्थापना सभा का विरोध करने की सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल भी पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश में लगे रहें। लेकिन हिन्दू संगठन कलीसिया स्थापना सभा बंद कराने की मांग पर अड़े रहें। हिंदू संगठनों के लगभग दो घंटे भारी विरोध के चलते प्रशासन को चर्च में चल रहे कलीसिया स्थापना सभा को बंद कराना ही पड़ा। वही कलीसिया स्थापना सभा में शामिल होने आए ईसाई धर्म गुरुओं और लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित चर्च से बाहर निकाला और वापस भेजा है। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने ईसाई धर्म गुरुओं पर भोले भाले आदिवासीयों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वार्ड नंबर 7 में निर्मित मोनोनाइट चर्च को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण बताया है।