*गोयल ग्रुप ने फिर निभाई जनसरोकार के लिए अपनी सहभागिता आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट :-*
दुर्गुकोंदल।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में संचालित गोयल ग्रुप के आयरन ओर माइंस प्रबन्धन द्वारा एक बार पुनः अपनी जन सहभागिता निभाई गई है। तहसील क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा लगातार जनसरोकार के कार्य किए जा रहे हैं खासकर शिक्षा के क्षेत्र में गोयल ग्रुप ने पिछले दो माह में कई तरह के कार्य किए चाहे वो खेल सामग्री का वितरण हो, विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण करवाना हो या विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हो गोयल ग्रुप हर प्रकार से शासकीय व अर्धशासकीय विद्यालयों की मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ा रहा है। आज इसी कड़ी में दुर्गुकोंदल के सरस्वती शिशु मंदिर में गोयल ग्रुप द्वारा पचास नग टेबल एव बेंच प्रदान किए गए ताकि वहां पर अध्ययनरत सैकडों बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो। गोयल ग्रुप के सीनियर मैनेजर रवि तिवारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य की वे ऐसे संस्थान में कार्यरत हैं जो दुर्गुकोंदल क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों के निर्वाहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान का विज़न यही है कि जो भी इस क्षेत्र में हमारा संस्थान कार्य करे उसका लाभ यहां के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे और सही मायने में हम अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकें।
पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सन्तो दुग्गा व दुर्गुकोंदल की सरपंच श्रीमती शकुंतला नरेटी ने गोयल ग्रुप के द्वारा विद्यालय को दी गई सामग्री के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही विद्यालय के अधयापकों एव विद्यार्थियों के द्वारा भी टेबल बेंच प्रदान करने के लिए गोयल ग्रुप का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर गोयल ग्रुप के सीनियर मैनेजर लायजन रवि तिवारी, सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष श्याम लाल दुग्गा, सचिव हुमेश साहू, बैजनाथ नरेटी, जगत दुग्गा, विजय पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतो दुग्गा, दुर्गुकोंदल की सरपंच श्रीमती शकुंतला नरेटी, सेवालाल चिराम प्रधानाचार्य संतलाल मौहान, सोमदेव नायक व विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।