*मोहला मानपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नरसिंह भंडारी दौड़ में सबसे आगे,दूसरी बार की जीत दर्ज*

0
371

मनीष कौशिक

मोहला* – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत नव गठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जिले के 10 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए पहली बार चुनाव संपन्न हुआ है। वही जिले के 10 में से 8 क्षेत्र में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है। जीत के साथ ही अब भाजपा के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहें है। अविभाजित राजनांदगांव जिला से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहें नरसिंह भंडारी ने भी इस बार वासड़ी क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नोहरू कुमेटी और कांग्रेस से बागी हुए बीरेंद्र कुमार मसिया को हराकर वासड़ी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है। नरसिंह भंडारी नव गठित जिला पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहें है। विश्वस्त सूत्रों का माने तो लगातार दो बार जीत दर्ज करने के चलते संगठन में भंडारी का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहा है।

*लाखों की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए भंडारी*

नर्सिंग भंडारी पूर्व में शासकीय सेवा में रहें और शिक्षक के पद पर पदस्थ रहें। लेकिन भंडारी को शासकीय सेवा भाया नहीं और शासकीय सेवा से सालाना मिलने वाले वेतन 10 लाख रुपए को ठुकरा कर उन्होंने जनता की सेवा के लिए राजनीति में आना जरूरी समझा और भंडारी ने भाजपा से जुड़ते हुए अपनी सेवा पार्टी को निस्वार्थ दे रहें है और निस्वार्थ मोहला मानपुर की जनता की सेवा कर रहें है।

*अनुभवी है भंडारी*

नरसिंह भंडारी अविभाजित राजनांदगांव जिला से गत पंचवर्षीय में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।इसके साथ ही जिला पंचायत राजनांदगांव में भंडारी वन जल स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के सभापति के रूप में कार्य किए । भंडारी को जिला पंचायत के सभी कार्रवाई का अनुभव है। जिसके चलते उन्हें मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं ।भंडारी ही एक ऐसे प्रबल दावेदार है जिन्होंने भाजपा के नव निर्वाचित 7 जिला पंचायत सदस्यों में दूसरी बार जीत हासिल किया है।