*रेत माफियाओ से भाजपा नेताओं का सांठ-गांठ, भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है जिले में अवैध रेत उत्खनन- विक्रम मंडावी *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के संरक्षण में हो रहा अवैध रेत उत्खनन और अवैध रेत परिवहन- विक्रम मंडावी *
*भाजपा नेता पंचायतों के सरपंचों और सचिवों पर रेत खदान का ठेका दिलाए जाने को लेकर डरा धमका रहे है- विक्रम मंडावी *
बीजापुर :::::::::01/12/2024::::::::::
बीजापुर जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार रविवार को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 7 सदस्यीय कांग्रेस का जांच दल बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-तरलागुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चंदुर एवं तिमेड़ के पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्राम वासियों से भेंट / चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए और रेत खदान का निरीक्षण किया।
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा रेत माफियाओं से मिलकर कर रेत की अवैध तस्करी किये जाने व ग्राम पंचायतों पर रेत माफियाओं को ठेका देने का दबाव बनाये जाने के मामले की जांच की गई जिसमें अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के कई गंभीर शिकायतें कांग्रेस के 7 सदस्यीय जांच दल को मिली है जिसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपी जाएगी।
वहीं कांग्रेस के जांच दल ने तरलागुडा में प्रेस वार्ता आयोजित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि ग्राम पंचायत तरलागुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चंदुर एवं तिमेड़ में शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों को रेत खदान आवंटित किया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा रेत माफियाओं से सांठ-गांठ कर सरकार का धौंस दिखाकर रेत उत्खनन का ठेका दिलाने, रेत बेचने और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना राज्य में अवैध रूप से रेत परिवहन करने का काम भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं।
विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि अवैध रेत उत्खनन के लिए पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और बीजापुर के भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार की अहम भूमिका है जो आए दिन ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों पर रेत खदान का ठेका दिलाए जाने को लेकर डरा धमका रहे है।
विधायक विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि एक तरफ़ प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार नारा देती है कि यह “सुशासन की सरकार है, डबल इंजन की सरकार है” तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा और भाजपा के जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार व स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा सरकार का भय दिखाकर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों को लगातार डरा धमकाकर रेत माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में खनिज विभग, वन विभाग, पंचायत विभाग , पुलिस विभाग की भूमिका भी संदिग्ध है, और सबकी मिलीभगत से ही अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है बाहरी राज्यों के रेत तस्कर का लगातार इन क्षेत्रों में डराने, धमकाने का काम किया जा रहा है और शांतिप्रिय क्षेत्र का माहौल खराब करने का काम कर रहे है जिससे आने वाले समय मे शांतिप्रिय माहौल खराब होगा। यह जानते हुए भी कि बीजापुर जिला महाराष्ट्र और तेलंगाना के सीमा से लगा हुआ जिला है बाउजूद इसके इस सीमावर्ती क्षेत्र में जिले के खनिज विभाग के अधिकारी के साथ साथ प्रशासन का कोई भी अधिकारी इस क्षेत्र में दौरा तक नहीं कर रहा है यही वजह है कि रेत तस्कर अवैध रूप से खुलेआम रेत खनन कर रहे हैं।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि रेत तस्करों द्वारा नक्सलियों के नाम से भी धमकियां दिया जा रहा है ऐसे में कही ना कही नक्सलियों की भूमिका भी इसमे है, और पुलिस के द्वारा भी बड़े पैमाने में रेत तस्करों से वसूली किया जा रहा है।
*“पुलिस बताए ये अर्जुन कौंन है।”*
विधायक विक्रम मंडावी आगे कहा कि विपक्ष और मीडिया जब आवाज उठाते है तब प्रशासन खानापूर्ति करने के लिये कार्यवाही करती है, जब पेड़ काटे जाते है तब वन विभाग कहां था उस समय वन विभाग ने कोई कार्यवाही क्यों नही की अब दिखावा के लिये कार्यवाही किया जा रहा है लेकिन उस कार्यवाही में भी कोई पारदर्शिता नहीं है वन विभाग उल्टे कार्यवाही को भी छुपा रही है।
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि लगातार प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया में रेत माफियाओं की खबरें आने के बावजूद भी जिला प्रशासन और खनिज विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करना इस बात को दर्शाता है कि इस पूरे मामले में प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की संरक्षण में बीजापुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और अवैध रेत तस्करी की जा रही है।
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि “जब प्रदेश में विष्णुदेव साय के रूप में आदिवासी मुख्यमंत्री बने तो ऐसा लग रहा था कि अब प्रदेश का जल, जंगल और जमीन सुरक्षित होगा लेकिन उल्टे भाजपा नेता ही जल, जंगल और ज़मीन को बेचने का काम कर रहे हैं।”
वस्तु स्थिति को जानने और अधिकारियों से बातचीत करने अधिकारियों के इंतज़ार में विधायक विक्रम मंडावी तारलगुड़ा में ही धरने पर बैठ गए लेकिन कोई भी अधिकारी वहाँ नहीं पहुँचा।
विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा कि बीजापुर जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो अन्यथा आने वाले दिनों में जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन और रेत तस्करी के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान जांच समिति के सदस्य लालू राठौर अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर, शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत, सरिता चापा सदस्य-जिला पंचायत, कामेश्वर गौतम पूर्व अध्यक्ष-कृषि उपज मंडी, रमेश पामभोई अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी भोपालपटनम, जिला पंचायत सदस्या संत मण्डावी, तारलगुड़ा सरपंच काका भास्कर, मडी अशोक सरपंच चेन्दूर, मीना गोटा सरपंच तिमेड, पिरला सत्यम सरपंच, सालिक नागवंशी, वल्वा मदनैया, मिच्चा मुतैया, सुनील उद्दे, सुरेश सोढ़ी, अशोक करतम, श्रीनिवास करतम के अलावा बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।