मनीष कौशिक मोहला
वर्धमान ट्रेडर्स ने ग्राम पंचायतों में जबरिया थमाया स्वच्छता किट,अब भुगतान के लिए बना रहा दबाव ,सरपंच सचिव परेशान*
*8 हजार का सामान नहीं 20 हजार का थमा रहें बिल,किट की गुणवत्ता भी खराब!*
*मोटी कमीशन के लालच में कुछ स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी और सचिव भी वेंडर के साथ शामिल!*
*जनपद पंचायत सीईओ ने पहले ही झाड़ लिया है मामले से पल्ला!*
*जनपद में पदस्थ कर्मचारी राजेश ने ही ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया किट*
*बड़ा सवाल किसके आदेश पर राजेश ने ग्राम पंचायतों तक पहुंचाया किट?*
*मोहला* – कुछ माह पूर्व मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अधिकांश ग्राम पंचायतों में महासमुंद के वेंडर वर्धमान ट्रेडर्स ने स्वच्छता किट जबरिया भेज दिया,और जनपद पंचायत मोहला में पदस्थ कर्मचारी राजेश ने मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के पंचायतों में पहुंचाया है। ग्राम पंचायतों का सरपंच और सचिव को लगा कि सप्लाई राज्य शासन से आया हुआ है लेकिन सरपंच सचिव को तब झटका लगा जब जनपद पंचायत के कर्मचारी राजेश सप्लाई किए गए किट का बिल लेकर ग्राम पंचायतों में पहुंचे। सरपंच सचिवों ने इस बिल का विरोध भी किया,लेकिन अधिकारियों के दबाव के आगे उनका विरोध टिक नहीं सका। अब लगातार,कभी बैठक लेकर,तो कभी व्हाट्सएप ग्रुप में भुगतान करने दबाव बना रहें है। वही मामले में कुछ सचिवों की वेंडर से मिलीभगत की बात सामने आ रही है!
*किट की गुणवत्ता घटिया*
सरपंचों ने बताया कि मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सप्लाई किए गए किट की गुणवत्ता बहुत खराब है,स्थानीय बाजार से ग्राम पंचायत खरीदी करता तो बेहतर गुणवत्ता युक्त किट खरीद लेते,20 हजार रुपए में दो से ढाई गुना ज्यादा समान की खरीदी होती।
*एक ग्राम पंचायत में कई स्वछता समितियां*
वेंडर ने अधिकारी और सचिव से मिलीभगत कर मोटी कमीशन देने के लालच में मोहला जनपद पंचायत क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायतों में जबरिया स्वछता किट की सप्लाई किया है, किसी भी ग्राम पंचायत ने कोटेशन नहीं मांग था। एक ग्राम पंचायत में कई स्वच्छता समितियां है ग्राम पंचायतों को वेंडर ने प्रति स्वच्छता समिति के अनुसार किट सप्लाई किया है । वेंडर ने 130 से ज्यादा समितियों में स्वच्छता किट जबरिया थमाया गया है।
*अब बना रहें भुगतान करने दबाव*
वेंडर के द्वारा सप्लाई किए गए किट के एवज में अब अधिकारी सचिवों पर दबाव बना रहें है।वही एक सचिव भी अपने सहकर्मी सचिवों से व्हाट्सअप ग्रुप पर किट के एवज में भुगतान के लिए कह रहा है,भुगतान नहीं होने के एवज में किट वापस जमा करने भी बोला रहा है।
*व्हाट्सएप मैसेज फारवर्डेड*
जनपद पंचायत मोहला के सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सचिव ने मैसेज किया है यह मैसेज फारवर्डेड मैसेज है मतलब कि सचिव न मैसेज नहीं लिखा है, मैसेज लिखकर सचिव को किसी अन्य ने भेजा है,जिसे सचिव ने सचिवों के व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड किया है। एक सचिव अपने सहकर्मी सचिवो से भुगतान की मांग कर रहा है और भुगतान नहीं करने के एवज में किट जनपद पंचायत में जमा करने बोला जा रहा है *जब इस खरीदी का जनपद पंचायत से कोई संबंध नहीं तो किट जनपद पंचायत में जमा करने क्यों बोला जा रहा है यह एक बड़ा सवाल है?*