भतीजे ने अपने चाचा को उतारा मौत के घाट, कारण जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान ,,,,,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
जगदलपुर :::::::::: पखनार चौकी क्षेत्र में बीते शुक्रवार की देर रात खेत की फसल को लेकर चल रहे पुराने विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हत्यारे भतीजे को पुलिस ने आज रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
पखनार चौकी प्रभारी पीयूष बघेल ने बताया कि तोयनार नाले के पास स्थित मंगलू मरकाम का खेत उसके भतीजे लखमू पोयामि के खेत से जुड़ा हुआ है। कुछ साल पहले दोनों परिवारों ने अपने अपने जमीन का बंटवारा कर लिया था। जमीन बंटवारे के बाद से ही लखमू उसके खेत की फसल खराब होने का दोष देते हुए अपने चाचा मंगलू के साथ विवाद करता रहता था। बीते शुक्रवार को भी खेत की फसल खराब होने की बात को लेकर मंगलू और लखमू के बीच विवाद हुआ था।
देर रात मंगलू जब अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था तभी करीबन 11 बजे लखमू वहां अचानक पहुंच गया। इसके बाद लखमू ने गहरी नींद में सो रहे मंगलू पर टँगीये से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान मंगलू की पत्नी और बेटा भी जाग गए। इसके बाद मंगलू की पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित लखमू ने धक्का देते हुए मंगलू की पत्नी और बेटे को भी जान से मारने की धमकी देने लगा। टँगीये से हमला करने के बाद लखमू ने चाकू से मंगलू का गला काट दिया। जिसकी वजह से मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस खूनी मंजर को देखने के बाद मंगलू की पत्नी अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए जंगल में भाग गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा भतीजा भी फरार हो गया।
सुबह जब मंगलू की पत्नी और बेटा दोनों घर वापस पहुंचे तो उन्होंने मंगलू को मृत पाया। इसके बाद मृतक की पत्नी ने इस घटना की जानकारी गांव के सरपंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को दी।
जानकारी मिलने के बाद गांव के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की सूचना शनिवार की दोपहर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल ही आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गांव के पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है