आरोपियों के कब्जे से नग मोटर सोलर पंप कीमती ₹30000 रुपये को किय
RKभारत NEWS राजमन नाग दिनांक 5/11/2024 को प्रार्थी अयतूराम कचलाम निवासी नयनार बिचपारा का घर में रखे सोलर पंप एवं प्रार्थी हीरासिंह मांडवी निवासी हरवाकोडो थाना फरसगांव के घर में रखे एक नग टुल्लु पंप को दिनांक 4/11 /2024 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना फरसगांव मे अपराध क्रमांक 154/ 2024 धारा 331(4)),305(1)बीएनएस तथा अपराध क्रमांक 155 /2024 धारा 301(4)),305(1)बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया
मामले के गंभीरतावा क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देशन तथा एसडीओपी केशकाल श्री भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही कर चोरी करने वाले आरोपी अनित नेताम पिता चमरा राम नेताम जाति लोहार उम्र 35 वर्ष निवासी हरवाकोडो के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे एक नग सोलर पंप कीमती 15000 रुपये तथा अन्य दूसरे अपराध के आरोपी अन्तुराम मांडवी पिता चमरा राम उम्र 31 वर्ष जाति गोंड निवासी हरवाकोडो द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे टुल्लु पंप कीमती लगभग 15000 रुपए कुल कीमती 30000 रुपये को आरोपियों के कब्जे से बरामद तथा जप्त करते हुए रिपोर्ट के चंद घंटे बाद
दिनांक 5 /11/ 24 के ही 5:00 बजे गिरफ्तार कर
दिनांक 6 /11/ 24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय शिंदे थाना प्रभारी परसगांव सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा