प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण में प्रगति लाने कलेक्टर ने ली बैठक
राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव
कोंडागांव, 04 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों के निर्माण किया के प्रगति की जनपद एवं ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने आवास मित्रों से कहा कि वे हितग्राहियों को स्वीकृत कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करें और नियमित रूप से निगरानी करते रहें। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। योजना के राशि का उपयोग सिर्फ आवास निर्माण में ही हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिस हितग्राही ने 15 दिवस के समय देने के बाद भी कार्य शुरू नहीं कर रहा है, तो आवास की राशि का किसी अन्य कार्य में लगाया है, ऐसे स्थिति में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आप सभी को पूरे लगन और मेहनत के साथ कार्य करते हुए लक्ष्य को पूरा करना है। प्रत्येक हितग्राहियों से स्वयं मिलकर मकान निर्माण के लिए ईट, रेत, सीमेंट सहित अन्य आवश्यक सामग्री निर्माण स्थल तक पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर जिला स्तर पर तुरंत सूचना दें, ताकि उसका जल्द से जल्द समाधान किया जा सके।
दोपहिया वाहन में अनिवार्य रूप से पहने हेलमेट
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी शासकीय सेवकों को दोपहिया वाहन में यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन अनमोल है। यह न सिर्फ स्वयं की रक्षा के लिए बल्कि अपने परिवार के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित ग्राम पंचायतों के सचिव और आवास मित्र उपस्थित थे।