थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न होली शांति पूर्वक मनाने की अपील,,, राजमन नाग फरसगांव

0
116

लोकेशन ,,कोण्डागांव
रिपोर्टर राजमन नाग

थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न होली शांति पूर्वक मनाने की अपील
कोडागांव जिला के उरन्दाबेडा़ थाना में 11 मार्च को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उरन्दाबेडा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित सरपंच एवं वरिष्ठज जनप्रतिनिधि कोटवार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मार्च को मनाए जाने वाली होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखना था
थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की की होली के दौरान कोई भी व्यक्ति हुड़दंग ना करें और किसी प्रकार की अप्रिया घटना होती है तो तत्काल इसकी सूचना उरन्दाबेडा़ थाना को दे उन्होंने सभी सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति लड़ाई झगड़ा या
अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here