** कक्षा 5वीं, व कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न **, ,,,,,,,,,तेजनातायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
97

** कक्षा 5वीं, व कक्षा 8वीं की केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न **,

,,,,,,,,,तेजनातायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

भोपालपटनम ,,,,,,,,जिला मुख्यालय से प्राप्त विभागीय निर्देशानुसार कक्षा 5 वीं, 8 वीं केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा – 2024 – 25 की सफल संचालन हेतु समस्त संकूल प्राचार्य , परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की समीक्षा बैठक आहूत की गई । उक्त बैठक मे विकास खंड शिक्षा अधिकारीश्री कनडिक नारायण व सहायक खंड शिक्षा श्री ऐटला श्रीनिवास एवं खंड श्रोत सामान्यव्यक श्री यालाम शंकर इन तीनों अधिकारियों ने – केंद्रीकृत वार्षिक परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक संपन्न हुई।आज के बैठक में सभी संकुल प्राचार्य एवं सभी केंद्रा ध्यक्षो को शामिल किया गया था।साथ ही परीक्षा समय सारिणी अनुसार नियमित कक्षा – 5 वीं 8 वीं को सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया है । परीक्षा मे किसी प्रकार कोई गड़बड़ी न हो सके , इसके लिए उड़न दस्ता दलों की भी नियमानुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है । बैठक खंड शिक्षा अधिकारी श्री कांडीक नारायण के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें सभी संकुल प्राचार्य एवं संकुल समान्यबायक ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here