कोण्डागांव जिला के सुदूर वचन वनांचल ग्रामीण क्षेत्र हीरक मंडल भोंगापाल पहुंची ज्योति कलश यात्रा जिसका गांव में जगह-जगह स्वागत कर दर्शन किया जा रहा है,,,,,,राजमन नाग

0
159

लोकेशन,,कोंडागांव संवाददाता,, राजमन नाग

कोण्डागांव जिला के सुदूर वचन वनांचल ग्रामीण क्षेत्र हीरक मंडल भोंगापाल पहुंची ज्योति कलश यात्रा
जिसका गांव में जगह-जगह स्वागत कर दर्शन किया जा रहा है

इसी बीच ऐतिहासिक दार्शनिक बुद्धदेव चौक में बड़ी संख्या में लोग दर्शन किया गया

वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के उपलक्ष में शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्वलित अखण्ड ज्योति कलश यात्रा देश के हर जिले हर गांव घर-घर पहुंच रही है

अखंड ज्योति की अखंड प्रकाश को प्रचंड बनाने के भाव रखते हैं

ऋषि युग्म के तत्व त्याग तिथि शिक्षा के साक्षी अखंड ज्योति के प्रकाश को जन जन तक घर-घर तक ब्रह्मांड और समष्टि तक पहुंचा कर इस दिव्य प्रकाश से प्रकाशित होने का भाव रहेगा

जिन मानो तक पूज्य गुरुदेव के विचार शेष हैं उन मानव तक पूज्य गुरुदेव के विचार को व्यक्ति के भाव से यह ज्योति कलश यात्रा पहुंचा रही

यह यात्रा अखंड ज्योति वर्ष एवं परम वंदनीय माता जी का दिव्य अवरण 1926 के 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के रूप में आ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here