*”बुलावण्ड संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं पढ़ई तिहार का संयुक्त आयोजन*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*स्कूल आ पढ़े बर = जिनगी ला गढ़े बर।।
पढ़ई तिहार एक जरिया है =ज्ञान के दीप जलाने को बढ़िया है*
*अंतागढ़::::::::::
उपरोक्त शीर्षक पर शिक्षा की अलख जगाने को आकर्षक और रोचक प्रायोजित पहल पर शालाओं में नव प्रवेशित कक्षा पहली एवं कक्षा छठवीं ,कक्षा नवमी में दाखिल छात्र छात्राओं को शाला स्तर में प्रवेश के बाद संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं पढ़ई तिहार का संयुक्त कार्यक्रम में सभी बच्चों को स्लेट ,कापी पेन वितरण करके मीठा खिलाकर तिलक लगाते हुए ,माता उन्मुखीकरण अंगना मा शिक्षा में घर पर बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए स्मार्ट माता का चयन करके एवं पौधरोपण सहित अन्य शैक्षिक कार्यक्रम को सम्मिलित करते हुए शाला प्रांगण कानागांव में आयोजित किया गया ।
इसमें सभी नवप्रवेशित सहित अध्यापन छात्र-छात्राएं और ग्राम गायत श्री उयके जी सरपंच ग्राम पंचायत कानागांव ,कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्राचार्य श्री संपत जैन , ,श्री कमलकंठ टेकाम ,श्री धनेलिया सर ,श्री घुरऊ राना सर ,श्री हिरेंद्र देवांगन ,श्री मति सरिता उयके,श्री मति सूरजबती नेताम,श्री मति लक्ष्मी देहारी,श्री मति निलीमा साहू ,सुश्री योगिता सोरी,श्री संतोष सिन्हा संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का पूर्ण योगदान रहा एवं कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन संकुल समन्वयक बुलावण्ड श्री रोहित बघेल ने किया।।