*पत्रकार स्व. पी संतोष के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता,कलेक्टर अनुराग पाण्डेय का पत्रकारों ने जताया आभार*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
185

*पत्रकार स्व. पी संतोष के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता,कलेक्टर अनुराग पाण्डेय का पत्रकारों ने जताया आभार*,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::::::::::::::::::::::::: भोपालपट्टनम के ग्रामीण पत्रकार पी संतोष कुमार के निधन पर जिले के कलेक्टर अनुराग पांडेय ने दुःख जताते हुए उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है।

गौरतलब है कि स्व पी संतोष कुमार बीते छ महीने से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान 2 जुलाई को हैदराबाद में उनकी मौत हो गई।

इसके पूर्व उनकी पत्नी का देहांत धमतरी में इलाज के दौरान हुआ था। स्थानीय पत्रकार साथियों की पहल पर जिले के कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा स्व. पी संतोष कुमार के ज्येष्ठ पुत्र मानस पेद्दापोलवार को 25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई।

स्थानीय पत्रकारों ने कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस दौरान भारतीय रेडक्रास सोसायटी के संयोजक नरवेद सिंह,मानस पेद्दापोलवार, पी हर्षित, पी सतीश, कमलेश पैंकरा, के संतोष कुमार, कुशल चोपड़ा, रामचंद्रम एरोला, आशीष पदमवार, सुरेश परतागिरी, सिरोज विश्वकर्मा, एलंगा राव, गौतम राव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here