*गल्ला व्यापारी के घर में 111 बोरी पीडीएस का चना एवं 50 क्विंटल गुड़ जप्त*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
399

*गल्ला व्यापारी के घर में 111 बोरी पीडीएस का चना एवं 50 क्विंटल गुड़ जप्त*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

पुलिस विभाग ने की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर दबिश देकर की कार्रवाई

बीजापुर::::::::::::::- जैतालूर के कालेजपारा स्थित गल्ला व्यापारी सुजित जायसवाल के घर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय की जाने चना एवं गुड़ के अवैध भण्डारण की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम ने गल्ला व्यापारी के घर दबिश देकर 111 बोरी चना (55 क्विंटल 50 किलो) एवं 50 क्विंटल गुड़ दोनों की कुल लागत 4 लाख से अधिक बताया जा रहा है की जप्ती बनाई खबर मिलने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने इस तरह की शासकीय खद्यान्न की अफरा-तफरी करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही एवं जनमानस को भी अपील करते हुये कहा कि इस तरह की जानकारी मिलने पर त्वरित सूचित करें ताकि उनपर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल तहसीलदार सहित पुलिस विभाग के टीम के अलावा श्रम एवं खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here