*थाना छुईखदान पुलिस के द्वारा की गई शराब रेड कार्यवाही…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
163

थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव (छ.ग.) दिनांक 18.08.2022 1. थाना छुईखदान पुलिस के द्वारा की गई शराब रेड कार्यवाही।
2. आरोपी रामसाय लोधी पिता स्व. कैलान लोधी उम्र 46 साल निवासी ग्राम झुरानदी के कब्जे से जप्त किया गया 40 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक नग मोटर सायकल । 3. 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3000 रू एवं मोटर सायकल की कीमती 15000 रू।
दिनांक 16.08.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर (रा.पु.से. ), ओएसडी पुलिस अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा खैरागढ़ के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू एवं स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 16.08.2022 को ग्राम झुरानदी का रामसाय लोधी अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही किया। आरोपी रामसाय लोधी के कब्जे से एक मो.सा. TVS विक्टर GX क्रमांक CG04-CJ-2411 पुरानी कीमती करीबन 15000 रूपये एवं 40 नग देशी प्लेन मदिरा का पौवा जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 3000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से थाना छुईखदान में अपराध क्र. 229/2022 अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, एएसआई नारायण लाल सिन्हा, प्र.आर. 1416 कमलेश श्रीवास्तव, प्र.आर. 08 केदार सिंह राजपूत, आरक्षक 1631 रवेन्द्र नेताम, आरक्षक 977 कार्तिक देशलहरे, आरक्षक 1731 उदय शंकर बरेठ महिला आरक्षक 932 शोभा थापा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here