मोहला,—— जनपद पंचायत मोहला ब्लाक के पूरे सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है दअरसल 15 अगस्त के पहले सचिव संघ ने एक अल्टीमेटम देते हुए जनपद पंचायत मोहला में पदस्थ सीईओ जी एल चुरेन्द्र को हटाने जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर सहित मोहला मानपुर विधायक व संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी से सचिव संघ ने लिखित शिकायत की थी जिसमे सीईओ के खिलाफ बैठक में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है यहां तक की गाली गलौज के साथ अश्लील शब्दो का प्रयोग भी किया जाता है जिसके कारण सभी सचिव उनके इस तरह के बरताव से त्रस्त है जबकि ग्राम पंचायत से सम्बंधित कार्यो को लेकर उन पर दबाव बनाया जाता है और सीईओ के द्वारा कहा जाता है कि ग्राम पंचायत कार्य एजेंसी मेरा सचिव है जबकि शासन के आदेश अनुसार कार्य एजेंसी सरपंच होता है फिर भी अपनी मनमानी करते हुए सचिव से ही निर्माण कार्यो की समीक्षा कर वेतन रोकने,बर्खास्त करने एफआईआर दर्ज कराने और तीन-तीन इक़रीमेंट संचयी प्रभाव से रोकनी की धमकी दी जाती है। इस तरह के सीईओ के खिलाफ तमामं आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है ।जिसके साथ ही जनपद पंचायत अंतर्गत 57 ग्राम पंचायत के सचिव काम बंद कलम बद कर हड़ताल पर बैठ गए है ।
एसडीएम व अतरिक्त जिला सीईओ मनाने में लगे रहे सचिव संघ को:-
मोहला ब्लाक के सभी सचिव जनपद पंचायत सीईओ हटाओ मांग को लेकर एक साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से जनपद पंचायत सहित ग्राम पंचायत से सम्बंधित विभिन्न कार्य एक दिन में ही चरमरा गई वही आने वाले सितम्बर माह मोहला में मुख्यमंत्री का आगमन है जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा,गरवा,और घुरवा के अंतर्गत गौठान का कार्य कई जगह पर चालू है लेकिन सचिवो के हड़ताल पर चले जाने से गौठान कार्य सहित पंचायत के विभिन्न कार्य अटक गए है जिससे सचिवो के हड़ताल से जिला सहित ब्लाक मुख्यालय के अधिकारियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।
जी एल चुरेन्द्र सीईओ जनपद पंचायत मोहला: –
पंचायत के कार्यो को लेकर बैठक में सभी सचिवो को दिशानिर्देश दिया जाता है लेकिन बैठक में गाली गलौज को लेकर मुझ पर लगाए गए आरोपी गलत है ।
गोवर्धन देशमुख सचिव संघ अध्यक्ष मोहला:-
सीईओ के इस तरह के बरताव से सचिव संघ मोहला त्रस्त है और जब तक सीईओ को यहां से नही हटाया जाता तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगा ।