- कल कॉलेंग -चांदामेटा क्षेत्र मे हुई दुर्घटना की तुरंत जानकारी मिलने के बाद विधायक किरण देव कलेक्टर ,सीएचएमओ,ड्यूटीरत डाक्टरों से लगातार मिनट टू मिनट सम्पर्क बनाएं हुए है एवम इलाज संबंधी मिनट टू मिनट जानकारी ले रहे है। इसके अलावा रिफर घायलों के बेहतर इलाज के लिये रायपुर मे भी पूरी व्यवस्था मे लगे हुए है एवं कुछ देर बाद उनसे मिलने जाएंगे ऐसी सूचना है
- इसके साथ उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है एवं मृतकों को भगवान अपने चरणों मे स्थान दें ऐसी प्रार्थना कर अपनी श्रधांजलि दी है
- सरल ,सहज ,मिलनसार होने के साथ साथ किरणदेव की संवेदनशीलता को देखकर जनता के प्रति उनके लिये मन मे और भी विश्वास की भावना बढ़ गई है