RKभारतNEWS Rajmanag kondagaon छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि गढ़पाले ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के दरमियान मोदी की गारंटी में अनियमित कर्मचारी के लिए 100 दिन के भीतर कमेटी बनाने का विषय रखा गया था जिसे 100 दिन के भीतर पूर्ण कर दिया गया।
महासंघ के पदाधिकारी ने आगे निर्णय लिया कि लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया जाना चाहिए इस हेतु महासंघ की ओर से लिखित में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम से समर्थन पत्र भी जारी किया गया। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आई है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ की ओर से श्री तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।