*बिग ब्रेकिंग दुर्गूकोंदल
पर्यावरण दिवस मनाते मनाते दे डाली इमारती लकडी सागौन पेड़ों की बलि। अभी तक अफसर नहीं पहुंचे घटना स्थल।आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-*
वन
विभाग जहां पेड़ों की संरक्षण की बात करती है लेकिन वहीं उसका रखरखाव नही करती खाने का और दिखाने का दांत कहावत की तरह वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी।
दुर्गूकोंदल:-
ब्लाक सराधुघमरे पंचायत के आश्रित ग्राम में जहां सागौन की पेड़ों को मशीन से काट कर खेत बनाया गया है वहीं वन विभाग मौन।
कहीं विभागय के अधिकारियों कर्मचारियों के सांठगांठ तो नहीं जब तो अभी तक किसी तरह झांकने तक नहीं गये ना ही कार्यवाही हुई है।लगता है वन विभाग ही संरक्षण दे रखी हो और मौन है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग का कोई भी अफसर घटना स्थल नहीं पहुंचे।