भानुप्रतापपुर नगर में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जन्मोत्सव राजपूत समाज द्वारा निकाली रैली,,,,,,संतोष बाजपेयी भानुप्रतापपुर

0
80

RKभारतNEWS भानुप्रतापपुर*रिपोर्टर संतोष बाजपेयी*

*मोबाइल 6261353086*

*भानुप्रतापपुर*
भानुप्रतापपुर नगर में क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा कल शाम महाराणा प्रताप की जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कांकेर रोड़ स्थित महाराणाप्रताप की प्रतिमा के पास बड़ी संख्या में एकत्रित समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप और शिवाजी की प्रतिमा पर माल्य अर्पण कर पूजा अर्चना
की ,जिसके बाद यहां से रैली रवाना की गई रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई रानी दुर्गावती चौक एवं परशुराम चौक पहुंची जहां पर राजपूत समाज के द्वारा माल्यार्पण किया गया,मुख्य चौक पहुंचे पर महाराणा प्रताप जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य रूप से आतिशबाजी की गई। एवं वरिष्ठ समाज जनों का राजपूत समाज द्वारा सम्मान किया गया।
आपको बता दें कि भारतीय इतिहास का वो कालखंड जब देश संक्रमण काल से गुजर रहा था,सनातन संस्कृति व धर्म पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, बड़ी-बड़ी सभ्यताएं व संस्कृति, साम्राज्य कुछ आतताइयों द्वारा मिटाये जा रहे थे। उन विषम परिस्थितियों में कोई एक राजा खड़ा था, जो स्वाभिमान का पुष्प पुंज जला रहा था. वे थे मेवाड़ के महाराणा प्रताप, जिन्होंने देश को स्वाभिमान व स्वातंत्रता
प्रेम की भावना जागृत की. जिसका परिणाम ही था, कि देश की आजादी के लम्बे संघर्ष में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के लिए महाराण प्रताप आदर्श रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here