*विधायक के ऊपर बयान बाजी करना सूरज को दिपक दिखाने जैसा – यदु*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*भाजपा ने गौठान बंद किए हैं और दूसरी गौ वंश को विदेश भेजने का बिल विधानसभा में पारित कर चुके हैं.*
भानुप्रतापपुर :::::::::::::::::::
युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने प्रेस व्यक्ति जारी कर कहा कि भाजपा के नेताओं के पास काम नहीं रह गया एक्सीडेंटल सरकार में इनकी इनकी पुंछ परख नहीं हो पा रही खुद की सरकार बेगानों जैसा हाल है । अपनी बुझी हुई राजनीति चमकने वह बड़े नेताओं के नजर में आने व नंबर बढ़ाने की राजनीती कर रहे हैं
आज ही युवा मोर्चा के एक नेता ने कांग्रेस के गौ रक्षा आंदोलन को लेकर विधायक के ऊपर बेतुकी बयान बाजी की है जो की सूरज को दिपक दिखाने जैसा है क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक के ऊपर बयान भाजयुमो का दीवालियापन प्रदर्शित करता
तथा जिसको लेकर यह कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा के नेताओं को मुद्दों के राजनीतिक करनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी के नेता जब से सरकार आई है किस तरह से जनता को लूटना है किस तरीके से ठेका प्राप्त करना है किस तरीके से सप्लाई करनी है किस तरीके से अवैध कारोबार रेत, जुआ सट्टा जैसे कामों को लेकर सेटिंग में लगी हुई है ।
गौ माता को लेकर राजनीति करने वाले भाजपाई गौ माता की सेवा के लिए खोले गए गौठानों को बंद कर दिया गौ माता को गौठाने से निकाल कर सड़कों पर खड़े कर दिया हैं वहां से प्राप्त होने वाले रोजगार को भी बंद करके समूह को कहीं का नहीं छोड़ा और आज बयान बाजी कर के अपने आपको गौ रक्षक साबित करना चाह रहे हैं भाजपा के शासन में सैकड़ो गौ माता सड़कों पर मृत पाई जाती हैं भाजपा का शासन आते ही गौ तस्करी छत्तीसगढ़ में बढ़ गई हैं इस पर आप कभी ब्यान जारी नहीं करोगें
कांग्रेस के सत्ताकालिन 5 वर्ष में यह युवा मोर्चा व भाजपाई भानुप्रतापपुर को जिला बनाओ,सड़कों की स्थिति,अस्पताल की स्थिति, गौठान,गोबर खरीदीं तरह-तरह के मुद्दों पर घड़ियाल आंसू बहाती थी परंतु आज गवर्नमेंट आने के बाद यह अपनी चेब गर्म करने पर लगे हुए हैं प्रेसनोट के माध्यम से मैं इन सभी भाइयों को पुछना चाहता हूं कि भानुप्रतापपुर को जिला कब बना रहे हैं, बंद पड़े गौठान को कब खोल रहे हैं, अस्पताल की स्थिति कब सुधरेगा, सड़कों की स्थिति कब सुधरेंगी, गौ माता की रक्षा के लिए आपकी शासन क्या कर रही है और उसकी ग्राउंड पर क्या रिपोर्ट है अगर आपकी शासन मैं थोड़ी भी सुनी जा रही है तो इन मुद्दों को जो आपके द्वारा पूर्व में उठाए गए थे उन्हें पूरा करवाइए यह बेतुकी बयान बाजी से आपकी राजनीति नहीं चमकने वाली ।