भानुप्रतापपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक सावित्री मनोज आज औचक निरीक्षण पर निकली विधायक ने,,, सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर का निरीक्षण किया ,, उसके बाद खराब सड़कों से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर विनायकपुर शिवानी पहुंच अधिकारियों और सड़क ठेकेदार को फटकार लगाकर 7 दिन में गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने को निर्देश दिए ।
जैसे ही भानुप्रतापपुर से चारामा जाने के लिए विधायक का काफिला भानुप्रतापपुर से निकला,,,,, रास्ते में विधायक को चारामा क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन की जानकारी मिली,,, जानकारी मिलते ही विधायक तुरन्त ऐक्शन में अवैध रेत खनन एवम परिवहन कर रहे महुद एवम भीरोद खदान पर चापेमार करवाही की ।
चापेमार करवाही में जप्ति गाड़िया
महूद रेत खदान से 2 चैन माउंटेन लगभग 20 25 हाइवा एवम भीरोद रेत खदान से 1 चैन और लगभग 5 हाइवा जप्ति की ।
शाम के अंधेरे में लगभग 7 किलोमीटर पैदल चली विधायक
जानकारी के अनुसार लगभग शाम 7:30 बजे विधायक ने महूद रेत खदान पहुंच लगभग 7 km की दूरी पैदल चल कर पूरे रेत खदान में जांच की करीब 2 किलोमीटर की पर चेन माउंटेन को ठेकेदार द्वारा छुपा दिया गया था, को परन्तु विधायक ने पैदल निरीक्षण कर उस चेन माउंटेन को जप्त कर ,ठेकेदार की होशियारी पर मुंह तोड़ जवाब दिया ।
विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा
विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कहा भारी वाहनों के आवाजाही से सड़कों पर मौत हो रही है. साथ ही सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है. उन्होंने साफ कहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र से अब अवैध उत्खनन नहीं होगा और ना ही अवैध उत्खनन से जुड़ी गाड़ियां इस क्षेत्र से गुजरेगी. यदि फिर से गुजरती है तो इसी तरह रोका जाएगा.