*ग्रीष्मकालीन समर कैंप से बच्चों को मिल रहा है लाभ।आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
95

*ग्रीष्मकालीन समर कैंप से बच्चों को मिल रहा है लाभ ।आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट:-

कापसी//
शासकीय प्राथमिक शाला नया आलोर ,विकासखण्ड कोयलीबेडा संकुल पीव्ही 05विवेकानंद नगर जो कि कापसी से सटा हुआ नया आलोर के शासकीय प्राथमिक शाला में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। समर कैम्प मे बच्चों द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे छात्राओं के द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पेड़-पौधे लगाये | पौधारोपण के अलावा बच्चो ने फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा बच्चों ने ……..
इस समर केम्प में सिख रहे हैं । चित्रकारी-पेंटिंग,योग-व्यायाम ,खेलकूद रंगोली, मेहंदी, गायन,नृत्य -वादन व अभिनय की बारीकियां। अलग -अलग दिन अलग -अलग सीख रहे है बच्चे जरूरी टिप्स। साथ ही साथ बागवानी, कृषि व स्थानीय कामगार से उनके काम की बारीकियां भी सिख रहे हैं।
अगला प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर आत्म निर्भरता व कौशलता का विकास सुनिश्चित करना है। इस अवसर प्रधान अध्यापक श्रीमति मनोरमा कुलदीप साहू और सहा.शिक्षक संजीव अग्रवाल करूणा मैडम एवं ग्रामीणों ने बच्चों के प्रति जागरूक देखकर प्रसन्नता जाहिर की। बच्चों द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा की व उत्साह
बढाया ! इस मौके पर शाला समिति अध्यक्ष मंतूराम यादव ,पवन तुलावी परितोष हिडको राजाराम,आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here