*बाल मजदूर या फिर मजदूर को लेकर  श्रम विभाग कितना सक्रिय है।आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
96

*बाल मजदूर या फिर मजदूर को लेकर  श्रम विभाग कितना सक्रिय है।आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट:-*

 

कांकेर .

शहर के ह्रदय स्थल पुराने बस स्टैंड में बनी दुकानों का आबंटन ” नगर पालिका परिषद् ” ने विधिवत किया की नहीं मालूम करने की आवश्यकता है पर काफी दुकानदारों ने मात्र मौखिक रूप से कई दुकानों पर कब्ज़ा कर सरकार ही नहीं पालिका को भी चूना लगा रहे हैं और तो और बाल मजदूर भी ” श्रम विभाग ” के नाक के नीचे नियमों की धज्जियां उडा़ रहें हैं उसका क्या …?

यह तस्वीर पुराने बस स्टैंड की है जहां एक बाल मजदूर किसी दुकानदार के दुकान का ” शटर ” उठा रहा है और लोग Ricemill हादसे के बाद भी जान जोखिम में डालकर सुबह से लेकर शाम तक बंधुआ मजदूर के तहत काम कर रहे हैं और मुख्यालय के अधिकारी मौन होकर सब कुछ देख रहें हैं ..!

बाल मजदूर या फिर मजदूर को लेकर ” श्रम विभाग ” कितना सक्रिय है इसका उदाहरण आपको ठेकेदारों के यहां काम करते मजदूरों की हालत देखकर पता लगा सकते है लेकिन ” श्रम विभाग ” कुछ श्रम करना ही नहीं चाहता तो इसके लिए आप और मै क्या कर सकते हैं अगर समय रहते जांच करते रहते तो Ricemill वाला कांड नहीं होता ….”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here