*छसबल कैम्प दरभा के कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार ,थाना जांगला एवं थाना कुटरू की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
140

*छसबल कैम्प दरभा के कंपनी कमाण्डर की हत्या में शामिल 02 माओवादी गिरफ्तार ,थाना जांगला एवं थाना कुटरू की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::::::दिनांक 18/02/2024 को छसबल कैम्प दरभा में पदस्थ कंपनी कमाण्डर तिजउ राम भुआर्य की माओवादियों की स्माल एक्शन टीम द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दिये थे। घटना पर थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना में शामिल फरार माओवादियों की पता तलाश एवं सूचना के आधार पर दिनांक 17/05/2024 को जैगुर से स्मॉल एक्शन टीम के 02 माओवादियों को पकड़ा गया :-
*1. दशरू आरकी(DAKMSअध्यक्ष) पिता सोमा आरकी उम्र 32 वर्ष निवासी जैगुर नरगोपारा थाना जांगला*
*2. मंगलू कवासी (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर)पिता मंगडू कवासी उम्र 30 वर्ष निवासी जैगुर डोंगरपारा थाना जांगला*

उक्त दोनों माओवादी दिनांक 07/02/2024 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी की घटना एवं दिनांक 08/03/2024 को थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत तेलीपेंठा के ग्रामीण पुसु हेमला की हत्या में भी शामिल थे। पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किया गया है ।

प्रकरण में गिरफ्तार माओवादियों के विरूद्ध थाना जांगला में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here