**रेत का अवैध कारोबार पर प्रशासन का अंकुश नहीं *,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानुप्रतापपुर :::::::::::::::;;:::::::::::
कोरर अवैध तरीके से रेत की उत्खनन फिर जारी कर दिया गया है जिसके चलते कोरर क्षेत्र सभी इलाकों में रोजाना सुबह 5:00 से शाम रात तक रेत की अवैध तरीके से तस्करी शुरू कर दी गई है ।
जिसकी जानकारी हमने कुछ दिन पहले नई दुनिया में प्रकाशित की गई थी इसके बाद एक दो कार्रवाई देखने को मिला था ।
अब कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण रेत माफिया निडर होकर सड़कों पर आधा धुन रेती उत्खनन कर वह ट्रैक्टरों से 20 से 40 बार रोजना ढुलाई का सिलसिला जारी कर विभागों को चूना लगाने का कार्य किया जा रहा है जिन पर अब कड़ी कार्रवाई करना जरूरी हो गया अन्यथा आगे चलकर सरकारी संपत्ति नष्ट हो जाएगी ।
भविष्य मैं रेत ना के बराबर देखने में नजर आएगी इस रेत की दोहन ना रोका गया तो रेत माफिया इसे खत्म करके ही छोड़ेंगे ।
कोरर रोड से व चिल्हाटी रोड इन दिनो रेत ले जाने का मार्ग बना हुवा है और इसी मार्ग से सभी छोटे-छोटे गांव में रेत का व्यापार किया जा रहा है