**बांस बल्ली से भरी ट्रक में घुसी कार एक की मौत *,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर ::::::
कोरर कोरर क्षेत्र से लगा पंडी पारा हरनपुरी मे प्रातः कालीन 4:00 बजे की घटना बताई गई है ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेड 1774 चालक अज्ञात ट्रक को नो पार्किंग में बिना इंडिकेटर वह बिना सूचना के लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़ा कर देने से जिस पर चार पहिया इंडिगो क्रमांक सीजी 19BS 5693 के चालक संजीब राय की बास से लदा ट्रक के पीछे गाड़ी घुस जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।
वह चालक द्वारा ट्रक को लापरवाही पूर्वक रोड पर खड़ा कर देने से यह घटना घटित हुई वह मृत्यु हो जाने के पश्चात प्रार्थी की रिपोर्ट कोरर थाना पर अपराध कायम कर विवेचना में दिया गया है ।
वह प्रार्थी गोविंद कुल्डु पिता मनी गोपाल उम्र 66 वर्ष नया बाजार रविंद्र पल्ली पखांजूर का बताया गया है