मनीष कौशिक मोहला
*मोहला मानपुर:—-एक बार फिर लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही ग्रामीणों का गुस्सा फुटकर सामने आया है यहां तक कि अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की ठान ली है दरअसल मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत राणा टोला के ग्रामीण अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार करने की तैयारी में है ग्रामीणों का कहना है कि नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायत में जो कार्य हो रहे थे वह अभी तक अधूरा है जिसके चलते इतनी भी भीषण गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है चाहे पीने के लिए हो या फिर निस्तारी के लिए यहां पर रोजाना पानी की समस्या आ रही है वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 माह से भी ज्यादा बीत चुका है फिर भी अभी तक एक भी ग्रामसभा नहीं रखा गया ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम सभा रखा जाए तकी ग्रामीण अपनी समस्याओं को रख सके साथ ही बताया कि गांव में जमीन विवादित भी है जिस जमीन का असली हकदार है उसको राजस्व विभाग मालिकाना हक नहीं दिला पा रहा है यहां तक की पटवारी को बुलाकर भी जमीन का नाप जोक कराया जा चुका है फिर भी भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण मालिकाना हक उक्त ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है जिससे आक्रोशित ग्रामीण इस हल्का नंबर के पटवारी को यहां से हटकर किसी अन्य जगह भेज कर उसकी जगह किसी नई पटवारी को पदस्थ किए जाने की मांग रखी है और इन सभी 4 सूत्री मांगों को लेकर चुनाव बहिष्कार की तैयारी में ग्रामीण अड़े हुए हैं उनका कहना है कि उनकी मांगे जल्द ही पूरी नहीं हुई तो सभी ग्रामीण इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।