बस्तर की जनता जागरूक जो बस्तर विकास के मांग पर जो करेगा काम उसी को मिले वोट- नवनीत चांद
- जगदलपुर । बस्तर में जनहितैषी मुद्दों लेकर वर्षों से लगातार सक्रिय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि , जैसा कि हम जानते हैं कि देश के लोकतंत्र में हमे अपने प्रतिनिधि के रूप में सांसद चुनने का अधिकार है इस अधिकार का इस्तेमाल हम बस्तर के मतदाताओं को गुमराह करके किया जाता रहा है ।हमे कांग्रेस भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियां अपने राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर बस्तर लोकसभा का प्रत्याशी चुनने को कहती है।लेकिन अब से हम उसे चुनेंगे जो हमारे लिए कार्य करें ना कि अपनी पार्टी के नेताओं के नाम पर जीत के दिल्ली में ऐश करे!
- उन्होंने कहा कि ,देश की आजादी के पश्चात से आज पर्यंत तक बस्तर को उसके वास्तविक विकास से वंचित किया गया है। इस लिए मोर्चे ने अपील की है। जो बस्तर की जनता की ये निम्नलिखित मांग जो पूरा करेगा उसी को बस्तर वोट देंगे!
- 1.बस्तर के 50000 युवाओं को एनएमडीसी नगरनार में रोजगार के प्राथमिकता एवं एनएमडीसी के निजीकरण पर रोक।
- 2.बस्तर में एम्स।
- 3.बस्तर में केंद्रीय विश्वविद्यालय।
- 4.जगदलपुर से रायपुर 4 लाइन रोड कनेक्टिविटी।
- 5.जगदलपुर से रायपुर का जल्द रेललाइन निर्माण।
- 6.बस्तर के लिए बेहतर इर्रिगेशन योजना।
- 7.बस्तर में वन उपज के प्रोसेसिंग एवं रोजगार के लिए फैक्टरियां।
- 8.बस्तर टूरिज्म के विकास हेतु मद।
मुद्दों को विस्तार देते हुए मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है :-
फोरलेन सड़क बने – राष्ट्रीय राजमार्ग-30 धमतरी जगदलपुर खंड को फोरलेन सड़क में परिवर्तित करने के बस्तर को सुविधा देने समुचित अमल में लाया जाए? - पर्यटन – केशकाल घाटी से लेकर प्रसिध्द चित्रकोट जलप्रपात ,कांगेर घाटी कुटुंबसर गुफा के साथ हरी भरी वादियों व अपनी अदभुत संस्कृति को लिये अपार पर्यटन सम्भावनाओं वाले बस्तर को सेंट्रल टूरिस्ट से जोड़ा जाए। हवाई मार्ग व सुविधा से देश के दिल्ली,कलकत्ता जैसे अन्य बड़े शहरों को जोड़ने योजनाबद्ध कार्य किये जायें।
- उद्योग -बस्तर के समुचित विकास के लिए त्रिस्तरी उद्योग लगाने यथाशीघ्र उचित योजना बने और काम हो जिसमें जिसमें सहयोगी कारखाने के साथ(1) खनिज संपदा (2)वन संपदा से यथोचित लाभ,रोजगार यहां के स्थानीय जनता को मिले।
- राव घाट परियोजना वर्षों से सपना बना हुआ है बस्तर के समुचित विकास के लिए इसे निर्धारित समय मे पूरा किया जाए
- स्वास्थ्य – 400 करोड रुपए से स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सुपर स्पेसलिटी अस्पताल का निर्माण किया गया है पर यहां ना चिकित्सक है ना सुविधा मात्र बिल्डिंग बना कर स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे दी जा सकती है इसे लेकर उचित व्यवस्था हो
- सिंचाई- तेलंगाना गोदावरी नदी से सिंचाई सुविधा दे सकता है तो बस्तर में उपलब्ध शबरी व गोदावरी नदी से सिंचाई का सुविधा स्थानीय बस्तरवासियों को मिले
- रोजगार – NMDC स्टील प्लाट में स्थानीय बस्तरवासियों को 8 हजार नॉकरी देने के वादे को पूरा किया जाय
- इस दौरान पी एल विश्वकर्मा,प्रकाश कुमार गोटा,ओम मरकाम मिथलेश कवाशी,मनोज साहू,उदय भंडारी,धनसिंह बघेल,लक्ष्मण मंडावी,मेनका कश्यप,प्रिया यादव,चंदन नेताम,हुडमोराम, नरपति बघेल,नीलाम्बर भद्रे,चामसिंह कश्यप,शंकर लाल कश्यप,भागना करतामी, सूरज नाग,बंटी, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे