बस्तर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को नियमित निगरानी करने के दिए निर्देश व्यय अनुवीक्षण, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

0
62

बस्तर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की ली बैठक
उड़नदस्ता एवं स्थैतिक निगरानी दलों को नियमित निगरानी करने के दिए निर्देश
व्यय अनुवीक्षण, कंट्रोल रूम एवं एमसीएमसी कक्ष का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

नारायणपुर  लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बस्तर लोकसभा के व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान द्वारा जिला कार्यालय में सभी निर्वाचन नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई द्वारा निर्वाचन के संबंध में जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी गयी। व्यय प्रेक्षक द्वारा जिले में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों एवं उड़नदस्ता दलों द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए स्थैतिक निगरानी एवं उड़नदस्ता दोनों ही दलों नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निवार्चन को प्रभावित करने वाली सभी सामग्रियों के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। बस्तर लोकसभा व्यय प्रेक्षक श्री प्रधान द्वारा वीडियो निगरानी दल, व्यय अनुवीक्षण दल, मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रत्येक प्रत्याशी के व्ययों पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी प्रकार के अतिरिक्त खर्च किये जाने पर त्वरित कार्यावाही करते हुए संबंधित व्यय को संबंधित प्रत्याशी के खाते में जोड़ने के निर्देश दिये। व्यय प्रेक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाये गये नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने आ रही शिकायतों एवं उन पर की गयी कार्यवाहियों की भी जानकारी ली। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण ईकाई एवं व्यय अनुवीक्षण ईकाई का किया निरीक्षण’

व्यय प्रेक्षक द्वारा जिला कार्यालय में बनाये गए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण ईकाई तथा व्यय अनुवीक्षण ईकाई का निरीक्षण किया गया। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण ईकाई पहुंच कर उन्होंने प्रत्येक प्रत्याशी के सभी सोशल मीडिया एकाउंट तथा टीवी चौनलों के प्रत्येक विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, सहायक व्यय प्रेक्षक कुलदीप बबेरवार सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here