- नारायणपुर के विधायक, साय सरकार में मंत्री, केदार कश्यप की उदासीनता के चलते, सरकार,नारायणपुर वाशियो क्या कर रही है! शोषण -नवनीत चांद
-
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी आज लगातार दौरे के को लेकर नारायणपुर जिला पहुंची जहां उन्होंने आगत चुनाव से पहले ग्रामीणों के समस्याओं को दूर करने की मांग की और इसे लेकर 13 सूत्री ज्ञापन, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सोपा सौंपा।
पार्टी के मांगों में
नारायणपुर से लेकर ओरछा तक सड़क निर्माण नारायणपुर से कोंडागांव गांव तक की सड़क का पुनर्निर्माण ,नारायणपुर से अंतागढ़ तक की सड़क का पुनरनिर्माण किसानों को धान समर्थन मूल्य राशि एवं एकबार में 1300 भाजपा ने प्रतिवर्ष प्रति क्विंटल₹100 बढ़ाने की घोषणा की थी अतः उसे बढ़ाकर किसानों की राशि देने की मांग आमद ई को खदान में स्थानीय लोगों को भरती दिया जाने।राव घाट खदान में स्थाई लोगों की भर्ती प्लांट द्वारा स्कूलों का संचालन नारायणपुर जिले में करने जिले में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने की मांग वर्षों से रह रहा है नागरिकों को पट्टा देने की मांग स्वच्छ पानी नगर पालिका के अंतर्गत खराब सीसी सड़कों का पुनर्निर्माण करने की मांग नगर पालिका नारायणपुर क्षेत्र के नालियों का सफाई प्रति सप्ताह करने पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून के तहत क्षेत्र में होने वाले कार्यों के पहले ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में अनुमति लेने मांग के साथ ग्राम पंचायत कुंदला में एकल स्कूल के लिए 5 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा जमीन उपलब्ध कराया गया था जो आज पर्यंत तक चालू स्थापित नहीं किया गया जिसे स्थापित किया जाए जैसे मांगों को लेकर पार्टी ने ज्ञापन सोपा है। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी के रूप में, प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ झा, बस्तर संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद, नारायणपुर जिला अध्यक्ष बलिराम कचलाम, नारायणपुर शहर अध्यक्ष, नरेंद्र देवांगन, संभागीय महासचिव भारत कौशिक, गिल्लू कमेटी, लक्ष्मण सोरी, सुनील करगंगा, रामे पटेल, सुभाष पटेल, सोनाधार पटेल, अनुसूईया नेताम, श्रीमती डोमनी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे!