मनीष कौशिक मोहला
अंबागढ़ चौकी:—– लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विकासखंड अंबागढ़ चौकी ग्राम पंचायत केसला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा फूलों से सुसज्जित स्वीप चित्रकारी के समक्ष मतदाताओं को मतदान किये जाने हेतु शपथ दिलवाया गया, तत्पश्चात् ग्राम में रैली निकाल कर मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को प्रातः 07:00 बजे से शाम 6:00 बजे (खुज्जी विधानसभा) तक मतदान करने ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। रैली उपरांत महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला में हाथ से हाथ जोड़ स्वयं एवं समस्त ग्रामवासी को शत् प्रतिशत् मतदान के लिए प्रतिबद्ध किया गया। कार्यक्रम के अंत में रस्साकस्सी का खेल आयोजित कर उपस्थित मतदाताओं को चुनाव का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, श्रीमती विनीता सोनी, जनपद पंचायत अं.चौकी के अधिकारी/कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग का अमला,महिला स्व सहायता समूह की महिलाएँ, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता / सहायिका, मितानिन, सचिव / रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।