रैली में शामिल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा नेता ने अनुयायियों एवं बस्तवासियों को दी अपनी बधाइयाँ

0
165
  • क्रिसमस महारैली में शामिल नवनीत ने कहा -यह अवसर केवल मसीही समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता को पिरोने वाला
  • जगदलपुर।बस्तर मसीह समाज द्वारा आयोजित क्रिसमस महारैली में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर संभाग अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा नवनीत चाँद ने शिरकत किया और प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर श्री चांद के द्वारा मसीह समाज के समस्त अनुयायियों को,विश्वासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बस्तर के सुख समृद्धि व सामाजिक सौहार्द के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। श्री नवनीत चांद ने कहा कि यह अवसर ना केवल मसीह समाज बल्कि सम्पूर्ण मानवता को एक सूत्र में पिरोता है और हम सभी को प्रेम के साथ आत्मिक आनन्द पूर्ण जीवन के लिए प्रेरित करता है।
    श्री चांद ने कहा कि बस्तर अदभुत शान्ति भाईचारे के लिए जाना जाता है ऐसे में भले कुछ साम्प्रदायिक किस्म के लोग इस शान्ति से भय खाते है परन्तु किसी भी हालत में हम प्रेम,शांति के इस बस्तर में किसी के महत्वाकांक्षआ को सफल नहीं होने देंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here