संभाग मुख्यालय जगदलपुर में, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की संभागीय बैठक संपन्न, कांग्रेस या भाजपा मैं पार्टी के विलय के विरोध में प्रस्ताव पारित, पार्टी को निरंतर चलने हेतु पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा जाएगा निवेदन पत्र

0
58
  • बस्तर संभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वर्गीय अजीत जोगी,के चेहरे,बाबा साहब अंबेडकर, वीर शहीद गुंडाधुर के आदर्श को आगे कर, आगामी निकाय और पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला-नवनीत चाँद
  • सम्पूर्ण और श्रेष्ठ बस्तर निर्माण का संकल्प लिए होने वाला चुनाव हर जिम्मेदारी के लिए है पूरी तैयारी – बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा
  • मुक्ती मोर्चा नया दम खम दिखाने तैयार बस्तर बेटा ने कहा- जनता करें संकल्प मोर्चा बनेगा विकल्प
  • जगदलपुर।बस्तर बेटा के नाम से कम समय में संपूर्ण बस्तर संभाग में अपनी पहचान बनाने वाले युवा नेता एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद, एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जीके प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने जारी बयान बयान में कहा है कि, सर्वांगीण विकास और श्रेष्ठ बस्तर को लेकर मुक्ति मोर्चा ने पगडंडियों से लेकर सड़कों तक और बस्तर से लेकर दिल्ली तक अपनी आवाज उठाई है और अपने परिश्रम से बस्तर के आप लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है और इस बात से हमारी शक्ति , उत्साह बढ़ी है और साथ ही जिम्मेदारी भी। चांद ने महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि आगे भी प्रदेश के सपनों के लिए जीवन को समर्पित करने वाले राज्य के प्रथम एवं यशस्वी मुख्यमंत्री परम आदरणीय राज्य के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले अजीत जोगी के रास्ते पर हम चलते रहेंगे श्रेष्ठ बस्तर को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
  • उन्होंने कहा कि “अमीर धरती के गरीब लोग” जैसे दूरदर्शी नारों को देने वाले प्रथम मुख्यमंत्री जोगी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि बस्तर के संपूर्ण विकास के लिए हम सबको प्रेरित करते हैं और आज भी प्रासंगिक हैं बस्तर भी अपार संसाधन संभावनाओं के साथ श्रम शक्ति से भरपूर है परंतु विडंबना है कि समृद्ध और वन संपदा आदि से अमीर बस्तर में आज भी गरीबी, पिछड़ापन और अव्यवस्थाओं का जंजाल बिखरा हुआ है । नवनीत ने कहा कि जरूरी है कि हम जोगी जी के आदर्शों व सपनों से प्रेरित होकर श्रेष्ठ बस्तर निर्माण केअपने संकल्पों को मजबूत करें। चाहे आगे होने वाले नगरी निकाय चुनाव हो ,पंचायत चुनाव हो या फिर किसी भी तरह के बस्तर के विकास को लेकर जब भी मुक्ति मोर्चा को अपनी जिम्मेदारी तय करने की बात सामने आएगी हम राजनीतिक रूप में मजबूत विकल्प बनने के साथ दृढ़ संकल्प के साथ संपूर्ण बस्तर संभाग में अपने साथियों प्रकोष्ठों एवं संस्थाओं के माध्यम से कदम से कदम मिला चलते रहेंगे । इस दौरानजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश उपाध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज के नेतृत्व में आज दिनांक को जगदलपुर में संभागीय स्तर पर सभी जिला प्रमुख एवं संभाग के पदाधिकारी श्रीमान नवनीत चंद जी एवं बस्तर संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी एवं महिला संभागीय अध्यक्ष बेला तेलाम के साथ में सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को उपस्थिति में पार्टी के द्वारा आने वाले चुनाव को देखते हुए प्रस्ताव पास किया गया है जिसमें रैमोन मड़कामी उदय भंडारी लखमा कोरराम नीलांबर भद्रे विवेक पांडे धन सिंह बघेल रामलाल तमो संगीता सरकार अंकित गुरु दत्ता जदुराम नेताम किरण नाग महेंद्र साथी कुरसो राम मौर्य हरेराम दास नरेंद्र देवांगन चंदन नेताम भरत कौशिक विनोद सोरी पी.एल. विश्वकर्मा चेतन गवाल कमल बघेल चंदन नाग बली कचलाम चाम सिंह कश्यप मेहताब सिंह उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here