- 🛑भोपालपटनम,,,, —-3 जनवरी को नगर के स्वर्गीय राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम में श्री अयप्पा स्वामी जी का18 कलश महापडी पूजा का आयोजन किया जाएगा।आयोजन अयप्पा स्वामी सेवा समिति भोपालपटनम के द्वारा किया जाएगा।
- उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ समेत महाराष्ट्र ,तेलंगाना,एवम आंध्रप्रदेश के भक्त भी आयेंगे जिसकी तैयारी जोड़ो पर चल रही है।कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए नगर अयप्पा स्वामी समिति भरपूर मेहनत कर रहे हैं ।तथा अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए सभी के घर पर संपर्क कर रहे हैं। यहा पहले भी कई बार ऐसा आयोजन नगर के शिव मंदिर में हो चुकी है।इस बार के आयोजन में सकड़ो भक्तो की आने की जानकारी मिल रही हैं।जिसके चलते पूजा इस्थल का चयन मिनी स्टेडियम रखा गया है। जहा भक्तो को पूजा अर्चना मे जगह को लेकर कोई परेशानी उठानी नहीं पड़ेगा।