*लो वोल्टेज और पावर कट से राहत दिलाने के लिए,लजोड़ा सब स्टेशन में की जाएगी ट्रांसफार्मर में क्षमताविद्ध,,,….,,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
68

*लो वोल्टेज और पावर कट से राहत दिलाने के लिए लंजोड़ा सब स्टेशन में की जाएगी ट्रांसफार्मर में क्षमतावृद्धि*
*आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*
कोंडागांव, 3 अप्रैल 2024/विद्युत उपभोक्ताओं को पॉवर कट और लो वोल्टेज की समस्या से राहत दिलाने के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का काम छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को लंजोड़ा उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी लाईनें सुबह 08 बजे से सायं 04 बजे तक पॉवर ट्रांस्फार्मर की क्षमता वृद्धि कार्य के लिए विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। समयावधि जरूरत अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकती है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कोंडागांव के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक द्विवेदी ने हिरीं, सोड़मा, सरारटिकरा, सिरसीकलार, बालोन्ड, मांझीबोरंड, केरावाही, सिरपुर, भानपुरी, भेलवाभाटा, बाडरा एवं आसपास का क्षेत्र में इस अवधि में विद्युत प्रवाह बंद रहने की सूचना उपभोक्ताओं को प्रदान की है। उन्होंने कहा कि लंजोड़ा उपकेन्द्र मेंपॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से इन क्षेत्रों में विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान होने के साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here