मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :—सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी श्री यशपाल सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भा. पु. से) एवं पुलिस अनु० अधि० मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशासनिक कासावट लाने लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी खडगांव निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जक्के मंडई मेला में अवैध धन अर्जित करने खुड़खुडिया एवं स्टाईगर नामक जुआ खेला रहे आरोपीगणों 01. आरोपी देवी लाल यादव पिता बिरझू राम यादव उम्र 40 साल सा० बधियाटोला थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव, 02 मनोज कुमार निषाद पिता स्व. नकुल निषाद उम्र 51 साल साकिन बजरंग नगर दुर्ग थाना कोतवाली जिला दुर्ग, 03 राजू खण्डेकर पिता श्याम खण्डेकर उम्र 26 साल साकिन आमगांव थाना आमगांव जिला गोंदिया, 04 सिफानुदीन सैयद पिता शरफदीन सैय्यद उम्र 25 साल साकिन देसाईगंज जिला गढ़चिरौली, 05 अभिलाष मेश्राम पिता जयेन्द्र मेश्राम उम्र 26 साल साकिन आसोली थाना गोदिया जिला गोंदिया, 06 विजय सहारे पिता लहनू सहारे उम्र 35 साल साकिन कुकडेल थाना कोरची जिला गढ़चिरौली, 07 योगेश्वर कुमार पिता रोहित कुमार निर्मलकर उम्र 27 साल साकिन गोटाटोला थाना गोटाटोला जिला मो०मा० अं०चौकी, 08 सोमेश्वर महार पिता धाडूवाल्दे महार उम्र 37 साल साकिन आंधडी थाना कुरखेड़ जिला गढ़चिरौली से क्रमशः 06 नग स्टाईगर 01 नग भाग्य लक्ष्मी पोस्टर 02 नग गोली 01 नग गुलाबी रंग का प्लास्टिक बाल्टी, 01 नग गमछा 01 नग टावेल नगदी रकम 26040/रूपये, को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 23/24, 24/24 25/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 1695 रमेश कोरेटी, प्र0आर0 392 तुमेन्द्र रात्रे, प्र०आर० 47 जागेश्वर साहु आर0 264, 1603, 741 का सराहनीय योगदान रहा।