मोहला मानपुर सहित छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि के आसार

0
122

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर :–छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बढ़ते तापमान और गर्मी से एक बार फिर राहत मिली है। प्रदेश में नमी का आगमन होने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश भी हुई है छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. शाम राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी चली इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ी. प्रदेश के मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टी की संभावना जताई हैं। मौसम केंद्र में मौसम विज्ञानी एच. पी. चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है, आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस तरह का ही मौलम रहने की संभावना है। प्रदेश के कई हिस्सो में गरज चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की आशंका है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here