कांग्रेस ने चेरामंगी छात्रवास में छात्र द्वारा फांसी लगाये जाने की घटना की जांच हेतु समिति का किया गठन,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
पीसीसी ने ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय जाँच दल का किया गठन
बीजापुर
27/02/2024
बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम चेरामंगी छात्रवास में कक्षा 7 वी के छात्र द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष श्री शंकर कुडियाम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जिसमें 1. शंकर कुडियाम (अध्यक्ष-जिला पंचायत बीजापुर) संयोजक, 2. कमलेश कराम (उपाध्यक्ष-जिला पंचायत बीजापुर) सदस्य 3. सुश्री अनिता तेलम (अध्यक्ष-जनपद पंचायत-उसूर) सदस्य 4. श्रीनिवास बिराबोईना (उपाध्यक्ष-जनपद पंचायत-उसूर) सदस्य 5. मनोज अवलम )विधायक प्रतिनिधि) सदस्य आदि शामिल है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि, वे अविलंब प्रभावित गांव / छात्रवास का दौरा कर पीड़ित परिवार सहित स्थानीय ग्रामवासियों/छात्रवास के अधिकारियों से भेंट / चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे। जाँच दल के संयोजक शंकर कुडियम ने कहा है कि 28/02/2024 को पाँच सदस्यीय जाँच दल चेरामंगी जाएगी और घटना की जाँच कर समग्र जाँच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेगी