शहीद मोतीराम आचले की प्रथम पुण्यतिथि अज्ञात नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी,,,

0
135

अंतागढ़ की रिपोर्ट,,,,,

शहीद मोतीराम आचले भारतीय सेना की गत वर्ष 25 फरवरी 2023 को उसेली मेला में अज्ञात नक्सलियों गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी आज प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई
शाहिद मोतीराम आचले के समाधि में परिवार जन ग्रामीण जन प्रतिनिधि गढ़ ,,बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित की गई
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सहदेव गोटा देवेंद्र पटेल महामंत्री भाजपा लखन ठाकुर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवू पटेल लखु सरफे रामसाय सरफे श्रीमती परमेश्वरी सरफे श्रीमती विजिया सलाम श्यामसिंह सलाम महेंद्र बघेल सियाराम कोरेटी राजेश जैन सहदेव सरफे उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here