*14 बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार, शौक में गए जेल*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
101

*14 बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार, शौक में गए जेल*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

बिलासपुर:::::::::::: शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ।

शहर में लगातार हो रहे बाइक चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है जिसमें नाबालिग सहित 6 लोगों को पकड़ा गया है.।

उनके पास से करीब 14 बाइक बरामद कर की गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.।

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी कमला पुशाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर ब्रिज के पास एक नाबालिग चोरी की बाइक को छुपा कर रखा है. ।
इस पर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ को मौके पर भेजा, तो बाइक नाबालिग के छुपाए गये जगह पर ही मौजूद था. जहां से पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया और उससे बाइक बरामद कर लिया.।

पुलिस की पूछताछ नाबालिग आरोपी ने अपने अन्य और चार साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की बात कबूली है. ।

नाबालिग अपने चार साथियों के साथ तोरवा सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्र से बाइक चोरी करते थे, जिसके बाद शहर में घूमते थे. ।

पेट्रोल खत्म होने के बाद वह अपने परिचितों के पास उस बाइक को रखवा देते थे.।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी मुकुल और नाबालिग ने बताया, “चोरी करने के बाद वे बाइक को मैकेनिक मोहम्मद सलीम के गैरेज में रख देते थे. सलीम गाड़ी के अलग-अलग पार्ट्स को निकाल कर दूसरे गाड़ियों में लगाकर मॉडिफाई कर देता था. जिससे बाइक की पहचान नहीं हो पाती थी.”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here