*जगंल में बुजुर्ग की पेड़ से झूलती लाश मिली, कारण अज्ञात … पुलिस मौके पर पहुँची*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के पास प्रहलाद साहु की पेड़ में रस्सी से झूलता लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी अनुसार बैहामुड़ा निवासी मृतक का नाम प्रहलाद साहू उम्र लगभग 55 के आसपास बताया जा रहा है ।
मौत का कारण अज्ञात है पुलिस मौके पर पहुँच गई है । शव पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।