* छत्तीसगढ़ प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार आग फैल चुका है,स्थानीय प्रशासन विधायक की चाटुकारिता में व्यस्त*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*
अंतागढ़, छत्तीसगढ़ प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार आग की तरह फैल चुका है। स्थानीय प्रशासन विधायक की चाटुकारिता में व्यस्त है।
पंचायत से लेकर सभी शासकीय कार्यालय कमीशन खोरी के अड्डे बने हुए हैं।
सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर क्षेत्र की आम जनता त्रस्त है ।
क्षेत्र में पूंजीपति, माफियाओं के कारण क्षेत्र का पर्यावरण बिगड़ रहा है ।
क्षेत्र की आम जनता अपना जल ,जंगल, जमीन, जमीर सब कुछ बर्बाद होते देख रही है।
सरकार आम जनता के विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के राज में दलालों और सांसद, विधायकों का विकास हो रहा है।
पीछे घूमने वालों चाटुकारिता करने वालों का विकास हो रहा है।
उक्त विचार शिवसेना नेता रामनारायण उसेडी ने अंतागढ़ में शिवसेना के ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
उसेंडी कहा कि अब समय आ चुका है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को लूटने वाले, छत्तीसगढ़ का शोषण करने वाले नेताओं को उनके अन्याय, अत्याचार और शोषण का हिसाब देना होगा ।
आने वाला विधानसभा चुनाव में शिवसेना कार्यकर्ता बंधु आम जनता से प्रत्यक्ष संपर्क कर उन्हें छत्तीसगढ़ के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली शिवसेना पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हेतु किया जा रहे संघर्षों से परिचित कराते ,हुए छत्तीसगढ़ राज्य के गरीब, किसान ,मजदूर ,नौजवान, व्यापारी, बेरोजगारों के हितों की रक्षा एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु शिवसेना प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हेतु प्रेरित करें ।
शिवसेना प्रत्याशी को विजय बनाने में सहयोग करें।
बैठक में अंतागढ़ ब्लॉक के समस्त प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से राजेंद्र यादव, रमेश गोटा, संपत सिंह, चेनू राम सिवान , अनीश नरेटि ,भवन सिंह एवं अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। रमेश गोटा शिवसेना अंतागढ़ ब्लॉक