*सरस्वती योजना साइकिल वितरण उत्सव मनाया गया।गंगेश बघेल की रिपोर्ट:-*

0
90

*सरस्वती योजना साइकिल वितरण उत्सव मनाया गया।गंगेश बघेल की रिपोर्ट:-*
कापसी-
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पी वी 5 (विवेकानंदनगर) सह सरस्वती योजना साइकिल वितरण उत्सव मनाया गया जिसमे विद्यालय के नवमी कक्षा के 19 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया!विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अनुकूल मंडल माध्यमिक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक कोरेटी एवम सदस्य श्री प्रफुल साहा तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. एस. बेलोधिया एवम शिक्षक लिलेश्वर नागवानसी विपुल बर (प्रधानपाठक) अर्जुन पुजारी भागवती धुरु मीरा बाक्ची, शांतिबाई टेकाम आदि उपस्तित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here