*सुकमा के ऐराबोर में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप परिजनों ने लगाया *,,,,,,,,,,,,,,,दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
226

*सुकमा के ऐराबोर में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप परिजनों ने लगाया *,,,,,,,,,,,,,,,दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

सुकमा::::::: बीते 22 जुलाई को एराबोर पोटाकेबीन में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है ।

मिली जानकारी के अनुसार
6 वर्षीय आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप
परिजन ने लगाया है ।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप है ।

इस मामले पर एर्राबोर थाने मे मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है ।

पुलिस का कहना है ,कि जांच की जा रही है ,जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है ।

छात्रा को जिला चिकत्सालय जांच करवाने लाया गया ।

पुलिस ने बताया कि छात्रा की हालत बेहतर है ।

इधर इस मामले पर आदिवासी समाज एवं भाजपा व भाकपा के पदाधिकारियों के द्वारा पोटाकेबिन पहुंच कर पूरे मामले की जांच की मांग की गई है ।

राजनीति के दोनो दलों के साथ पुलिस के साथ बहस भी हुई ।

बच्चों के पालकों में डर का माहौल पोटाकेबिन से अपने बच्चों का कर रहे हैं घर वापसी ।

मंत्री ने दी जांच के आदेश कहा हो कड़ी कार्यवाही ,।

आदिवासी नेत्री अधिवक्ता दीपिका शोरी ने की अधीक्षिका,जिला शिक्षा अधिकारी,बीइओ पर कड़ी कार्यवाही व निलंबन करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here