*क्रेडा के तकनीशियनों ने मांगा नियमितीकरण, अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से मुलाकात कर बताई समस्या, सौंपा मांगों का ज्ञापन।*,,, ,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
116

*क्रेडा के तकनीशियनों ने मांगा नियमितीकरण, अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से मुलाकात कर बताई समस्या, सौंपा मांगों का ज्ञापन।*,,,

,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

*◼️विभाग की ओर से दोनों पीड़ितों के परिवार वालों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई।*

फोटो – 3

*बीजापुर।।* क्रेडा क्लस्टर जनकल्याण संघ के तकनीशियन सदस्यों ने समस्याओं से अवगत कराने और निराकरण की उम्मीद से क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा गया है कि राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के प्रधान कार्यालय रायपुर से राज्य में स्थापित सोलर ड्यूल टेंड पंप और सोलर पावर प्लांट, सोलर हाईमास्ट, सौर सुजला योजना, सोलर होम लाइट के संचालन, संधारण और रख-रखाव के लिए 1 मई 2014 से भर्ती की गई थी, जिसमें संविदा के आधार पर 2014 से 18 तक क्लस्टर पद पर कर्मचारियों को रखा गया। 2 अप्रैल 2018 से अनुबंध प्रारंभ किया गया था।

” Box
*नक्सलियों ने तकनीशियन बसंत झाडी़ कि हत्या।*
कर्मचारी रख-रखाव के लिए दुर्गम इलाकों तक पहुंचकर ग्राम विद्युतीकरण और पेयजल के लिए सेवाएं देते आ रहे हैं। कुछ महीने पहले बीजापुर जिले में कार्यरत एक तकनीशियन बसंत झाडी़ की नक्सलियों ने 24अक्टूबर को हत्या की। ,,

” Box
*एक तकनीशियन का दुर्घटना में दोनों पैर खराब हो गया।*
कुछ समय पहले कोंडागांव में एक तकनीशियन टिकेश्वर ध्रुव जिला कोंडागांव का 12 नवबंर 2022 को दुर्घटना में दोनों पैर खराब हो गया। विभाग की ओर से दोनों पीड़ितों के परिवार वालों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई। चूंकि कर्मचारियों की सेवाएं अनुबंध के आधार पर ली जा रही हैं, इसलिए नौकरी की कोई गॉरंटी नहीं है। अध्यक्ष स्वर्णकार से सभी ने उम्मीद की है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी के नियमितीकरण की दिशा में वे पहल करेंगे। ,,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here