मनीष कौशिक मोहला
मोहला:—मोहला में कर्मचारी, अधिकारी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ साहू संघ तहसील मोहला एवं जिला मोहला मानपुर अं चौकी के तत्वाधान में कर्मा भवन मोहला में 18 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी हेतु मेगा मॉक टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। साहू संघ एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित टेस्ट परीक्षा में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर परीक्षा की बारीकियों एवं विधियों से भली भांति परिचित कराया गया इस मेगा टेस्ट का मुख्य उद्देश्य है, बच्चों को परीक्षा के नियमों एवं निर्धारित समय में प्रश्न पत्र कैसे हल करें आदि महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराना है इस मेगा टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बच्चों ,राहुल प्रथम, प्रांजली एवं उत्कर्ष द्वितीय, अनुज्ञा एवं चिराग तृतीय स्थान, सुप्रिया डोली लक्ष्य धरनी रौनक एवं रितिका इस प्रकार टॉप टेन को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र देवांगन, दिनेश साहू जिला व्यापारी प्रकोष्ठ साहू संघ, नंदकुमार साहू सहसंयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ सिरोत्तम साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ सदस्य, नूतन कोमल साहू सचिव युवा प्रकोष्ठ, केवल साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक, कौशल कुमार साहू, ललित साहू, हेमलाल साहू, शिव साहू, मोहन साहू, टेप सिंह यादव, भूपेंद्र भारद्वाज, मलेश मालेकर, रवि, अभिषेक वर्मा, आशीष वर्मा, यशवंत माहले, दीपक राजपूत शिव शंकर, रोशन यादव सहित समस्त उपस्थित कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया